उत्तराखण्ड

नदी का जलस्तर बढ़ा, रिसोर्ट में फंसे 40 यात्रियों को निकालने में जुटी एसडीआरएफ की टीम, छोटे बच्चे भी शामिल

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश के यमकेश्वर ब्लॉक लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में सुबह कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली। दरअसल नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां जलभराव की स्थिति हो गई है। भारी मात्रा पानी भर जाने से लोगों के सामने आवाजाही की संकट खड़ा हो गया है। इसी बीच पर्यटकों के फंसे होने की खबर आई है। मोहनचट्टी के पास अरण्यम रिसोर्ट में फंसे यात्रियों का एसडीआरएफ ढाल वाला टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। यहां लगभग 40 यात्रियों के फंसे होने की सूचना है। इनमें कुछ छोटे बच्चे भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां 30 से 40 पर्यटक फंसे हैं। नदी का जलस्तर बढ़ जाने से यह स्थिति पैदा हुई है। हालांकि एसडीआरएफ की टीम यात्रियों को निकालने में पूरी तरह जुटी हुई है।