चम्पावत जिला पुस्तकालय परिसर में छात्रों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

चम्पावत। चम्पावत का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत के जिला पुस्तकालय को बेहतर बनाने के लिए विधायक निधि से दस लाख रुपये देने की घोषणा 13 जुलाई को चम्पावत के दौरे के दौरान की थी। तीन दिन के भीतर 16 जुलाई को यह राशि अवमुक्त भी हो गई, लेकिन इस राशि का उपयोग 40 दिन बाद भी नहीं हो सका। इससे नाराज प्रतियोगी छात्रों ने गुरुवार को सांकेतिक प्रदर्शन किया।
इस राशि से जिला पुस्तकालय में नई पुस्तकें, कंप्यूटर, फर्नीचर और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जानी हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि डेढ़ महीना बीतने को है लेकिन अभी तक फर्नीचर नहीं आया। इससे यहां पढ़ाई में असुविधा हो रही है। तुरंत काम शुरू कराने को लेकर छात्रों ने पुस्तकालय परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में मनोज, दीपक, योगेश, रोहित, हेमा पांडेय, नेहा, आरती, लता, चंद्रवेश आदि शामिल थे। सीईओ जितेंद्र सक्सेना का कहना है कि शिक्षा विभाग ने पुस्तकालय में इंवर्टर लगाया है। विधायक निधि के शेष काम जिला पंचायत को करने हैं। जिला पंचायत के एएमए भगवत पाटनी का कहना है कि विधायक निधि के काम को कराया जा रहा है।

