जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

चम्पावत जिले में पहले दो घंटे में हुआ 13.38 प्रतिशत मतदान, टनकपुर के बूथों पर लगी हैं लंबी लाइनें, तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान, तस्वीरें देखें

ख़बर शेयर करें -

जनपद चम्पावत में सुबह 09 बजे तक 13.38 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 54 लोहाघाट में 14.68 प्रतिशत तथा 55 चम्पावत में 12.23 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अल्मोड़ा जिले में 7:00 बजे से 9:00 तक की रिपोर्ट के अनुसार 10.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अल्मोड़ा लोकसभा में 10.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।

टनकपुर के आमबाग बूथ पर मताधिकार का प्रयोग करने को लाइन में लगे मतदाता।
टनकपुर के सैलानीगोठ प्राथमिक विद्यालय में मताधिकार करने को लाइन में लगे मतदाता।
राजकीय महाविद्यालय टनकपुर बूथ में मताधिकार का प्रयोग करने को लाइन में लगे मतदाता।

तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान

चम्पावत/लोहाघाट। लोकतंत्र के महापर्व में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत जनपद के गांव पाटन पाटनी के पंचायत घर में मतदाताओं की सुविधा हेतु निर्वाचन आयोग ने एक नया मतदान केंद्र बनाया है। इस नये बूथ का उद्घाटन बुजुर्ग मतदाता बसंती देवी पांडेय ने सबसे पहला मतदान कर प्रारंभ किया। इस अवसर पर उनके पुत्र भगवत प्रसाद पांडेय व पौत्र शशांक पांडेय ने भी मतदान किया। तीन पीढ़ियों के एक साथ मतदान किये जाने पर मतदान केंद्र में उपस्थित अन्य मतदाताओं और मतदानकर्मिकों ने सराहना की।