चम्पावत : सीमांत तल्लादेश को मिलेगी पैथोलॉजी जांच की सुविधाएं
चम्पावत। नेपाल सीमा से सटे तल्लादेश क्षेत्र के लोगों को पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। यहां के दो अस्पतालों में निशुल्क जांच होगी। ये जांच लैब तकनीशियन की तैनात के बाद अगले महीने से शुरू होगी।
पिछड़े तल्लादेश क्षेत्र में मंच और तामली में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, लेकिन यहां जांच की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को अस्पताल का खास लाभ नहीं मिल पाता। खून की जांच के लिए भी यहां के नागरिकों को 52 किमी दूर चम्पावत आना पड़ता था। इसमें 400 रुपये सिर्फ आवाजाही में किराये पर ही खर्च हो जाते थे, लेकिन अब इस दूरस्थ सीमांत इलाके के लोगों को राहत मिलेगी। तल्लादेश में एनएचएम योजना के तहत चंदन हेल्थ केयर लिमिटेड निशुल्क जांच की सुविधा देगा। केंद्र की ओर से 267 प्रकार की पैथोलॉजी जांच की सुविधा रहेगी। लैब तकनीशियन की तैनाती के बाद अप्रैल से ये सुविधा मिलने लगेगी।
फिलहाल आठ अस्पतालों में है जांच की सुविधा
चम्पावत। एनएचएम के सहयोग से चंदन हेल्थ केयर लिमिटेड की ओर से चम्पावत जिले में फिलहाल आठ अस्पतालों में पैथोलॉजी जांच की सुविधा है। चम्पावत जिला अस्पताल, लोहाघाट और टनकपुर उप जिला अस्पताल, पाटी, बाराकोट, रीठा साहिब, पुलहिंडोला और बनबसा में ये सुविधा है। इन दो केंद्रों के बाद अब जिले के दस अस्पतालों में ये सुविधाएं मिलने लगेंगी।। चम्पावत जिले के 23 अस्पतालों में से 15 में अब भी जांच की सुविधा नहीं है।
तल्लादेश के अस्पतालों में जल्द ही पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए चंदन हेल्थ केयर लिमिटेड को अस्पताल में जगह की व्यवस्था की जा रही है। ये सभी जांच निशुल्क होंगी। डॉ. केके अग्रवाल, सीएमओ, चम्पावत