चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत के गोरल चौड़ मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) योगा फॉर सेल्फ एंड सोसायटी विषय के साथ जनपद में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्य कार्यक्रम स्थानीय गौरल चौड़ मैदान में आयोजित हुआ।

आयुष मंत्रालय व योग विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्ववधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय और जिलाधिकारी नवनीत पांडे आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुमाऊं लोक संस्कृति कला दर्पण लोहाघाट के कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। योग सत्र का संचालन आयुर्वेदिक विभाग चम्पावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में योग अनुदेशकों द्वारा योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत राय ने सभी को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के समय को देखते हुए हम सभी को योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना आवश्यक है। यह हमारे शरीर और मानसिक सेहत के लिए लाभदायक है।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने योग दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि योग के लाभकारी परिणाम को देखते हुए पूरे विश्व द्वारा योग को अपनाया गया है और अपनाया जा रहा है। योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ ही शरीर को भी स्वस्थ रखता है। साथ ही उन्होंने सभी से नियमित योग करने व अन्य को भी योग के लिए के प्रति जागरूक करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि प्रो. देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि योग विज्ञान विभाग अपनी विशिष्ट गतिविधियों के कारण समाज को लाभान्वित करने का प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान पांच योग प्रशिक्षकों लोकमणि पंत, राजेन्द्र गहतोड़ी, सांभवी मुरारी, सोनिया आर्या व विजय देउपा योग अनुदेशक लोहाघाट को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योग से संबंधित फोटो प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही योग प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. ड़ीएस बिष्ट, ब्लाक प्रमुख चम्पावत रेखा देवी, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, कमांडेंट एसएसबी, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एसएसजे विवि के चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी व योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ आनंद सिंह गोसाई, तिलू रौतेली पुरस्कार प्राप्तकर्ता शांभवी मुरारी, लोकमणि पंत, योग अनुदेशक सोनिया आर्य, राजेंद्र गहतोड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, गोविंद सामंत, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी, बीआरओ, एसएसबी, पुलिस, चम्पावत कैम्पस के प्रशिक्षक, छात्र, छात्रा, स्कूली बच्चे सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Ad