हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के 44 छात्रों पर सवा 11 लाख का जुर्माना, जूनियर छात्रों से रैगिंग का आरोप
उत्तराखंड के हल्द्वानी के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों की रैगिंग करने के आरोप में 44 मेडिकल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण जोशी ने कहा है कि रैगिंग की घटना 9 दिसंबर को हुई थी। उन्हें घटना के बारे में उसी दिन पता चला जब रैगिंग पीड़ितों में से एक नेउन्हें मामले की सूचना दी। एक छात्र को छात्रावास से निकाल दिया गया है। साथ ही 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि 43 अन्य पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सभी 44 मेडिकल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को सीनियर्स ने बुलाया और गाली-गलौज की। एक वीडियो के अनुसार उन्हें एक छात्रावास के कमरे में भी बुलाया गया और उन्हें मुर्गा बनने के लिए मजबूर किया गया।
