जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरि मंदिर समिति चुनाव # चार पदों के लिए 12 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरी मंदिर समिति के चुनावों को लेकर आज नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। समिति के चार पदों के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला होने के आसार हैं। गुरुवार को नामांकन पत्र खरीदे गए थे। शुक्रवार को नामांकन जमा करने की तिथि थी। आज पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में टुन्यास धर्मशाला संख्या 17 में स्थित चुनाव कार्यालय में चुनाव अधिकारी हीरा बल्लभ तिवारी की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडे व कृष्णानंद तिवारी, उपाध्यक्ष पद के लिए नेत्र बल्लभ तिवारी, अनिल पांडे, नीरज पांडे व सतीश तिवारी ने, सचिव के लिए गिरीश पांडे व सुरेश तिवारी तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए नवीन तिवारी, हेम पांडे, हरीश पांडे व कैलाश पांडे ने नामांकन कराया। चुनाव अधिकारी हीरा बल्लभ तिवारी ने बताया कि चार पदों के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया है। अध्यक्ष पद पर दो, उपाध्यक्ष में चार, सचिव में दो और कोषाध्यक्ष में चार प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। कल शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच कर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।मतदान 17 अक्टूबर को होगा। समिति के कुल 395 मतदाता हैं। चुनाव की सभी तैयारियां चुनाव समिति ने पूर्ण कर ली हैं।