चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत जिले के 14 आंगनवाड़ी केंद्र बनेंगे स्मार्ट, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय देहरादून में आंगनवाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने के लिए अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने जनपद चम्पावत के 16 आंगनवाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी 13 जनपदों में स्मार्ट आंगनवाड़ी केन्द्र बनाये जायेंगे। रविवार को जिन स्मार्ट आंगनवाड़ी केन्द्रों का शुभारंभ किया गया उनके लिए सीएसआर के तहत पिटकुल और ओएनजीसी ने सहयोग दिया है, जिनको मानव सेवा समाज नैनीताल द्वारा सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की सुविधा के लिए वाटर आरओ, वाल फैन, एल. ई.डी, खिलौने,मैट, दीवारों पर चित्र तथा अन्य कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल में प्रवेश से पहले आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक कार्य किये जा रहे हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं भवन, फर्नीचर, टॉयलेट, प्री स्कूल किट, पेयजल, गैस सिलेंडर, बर्तन की उपलब्धता सरकार द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। आंगनवाडी केन्द्रों के उन्नयन के लिए पिटकुल, ओएनजीसी और मानव सेवा समाज संस्था द्वारा सहयोग देने पर मुख्यमंत्री ने उनका आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखण्ड को प्रथम स्थान मिला है, इसे बनाये रखने के लिए हमें सभी इंडीकेटर पर और अधिक मेहनत से काम करना है। इसके लिए सरकार के साथ सामाजिक संगठनों और गैर सरकारी संगठनों से पूरे सहयोग की उन्होंने अपेक्षा की है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद् मधु भट्ट, महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत,निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग प्रशांत आर्य, एमडी पिटकुल पी.सी.ध्यानी, अपर सचिव मनमोहन मैनाली, मानव सेवा समाज के कार्यक्रम अधिकारी आशीष गिरि उपस्थित थे।