जनपद चम्पावतनवीनतम

तामली से टीजे रोड तक 151 लाख से बनेगी सड़क, एसडीएम रोड के लिए 307 लाख रुपये स्वीकृत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद को आदर्श जिला बनाये जाने के सीएम धामी के विजन को लेकर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री घोषणा अन्तर्गत जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में सूखीढॉग-डांडा-मीनार मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य (विस्तृत आगणन) की शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। मोटर मार्ग के लिए क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा उपलब्ध कराये गये विस्तृत आगणन जिसकी कुल लम्बाई पांच किमी एवं लागत 307.04 लाख है, पर शासन द्वारा परीक्षणोपरान्त संस्तुत औचित्यपूर्ण पायी गयी। जिसे शासन द्वारा प्रशासकीय तथा वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र.चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत-मंच-तामली मोटर मार्ग में स्थित तामली ग्राम पंचायत से टनकपुर-जौलजीवी मोटर मार्ग तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य के प्रथम चरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति भी प्राप्त हो गयी है। मोटर मार्ग हेतु मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा इस संबंध में प्रथम चरण के आगणन में जिसकी कुल लम्बाई 14.00 किमी एवं लागत 151.06 लाख है।
जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने निर्माणदायी संस्था को निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्य कराने से पूर्व समस्त औपचारिकताएं तकनीकी दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रचलित दरों/विशिष्टियों के अनुरूप ही कार्यों को सम्पादित करते हुए समय का पालन करें तथा बजट मैनुअल के समस्त नियमों का भी अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि स्वीकृत किये जा रहे कार्य हेतु वित्तीय हस्त पुस्तिंका के सुसंगत नियमों, बजट मैनुअल तथा उत्तराखण्ड प्रेक्योरमेन्ट रूल्स-2017 एवं उक्त के विषय में समय-समय पर निर्गत समस्त दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें।

Ad