जनपद चम्पावत

विधानसभा उप चुनाव के लिए बनाईं 167 मतदान पार्टियां, 668 कर्मचारी रहेंगे तैनात

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला सभागार में विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान कर्मचारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। गुरुवार को चुनाव आयोग की ओर से तैनात सामान्य प्रेक्षक अल्का श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोग के साफ्टवेयर के अनुसार द्वितीय रेंडमाइजेशन पूरा किया गया। रेंडमाइजेशन के उपरांत मतदान को संपन्न कराने के लिए रिजर्व सहित कुल 167 मतदान पार्टियां बनाई गई हैं। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय में बने एक सखी बूथ की महिला कर्मचारी भी शामिल हैं।
मतदान के लिए कुल 668 मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं। प्रत्येक बूथ में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी तैनात रहेंगे। रेंडमाजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नरेद्र सिंह भंडारी ने बताया कि 31 मई को मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों को मतदान की सुविधा देने के लिए फार्म-12 पूर्व में ही दिया गया है जिसके अनुसार उन्हें मतपत्र दिया जाएगा ताकि सभी कर्मचारी अपने मतों का उपयोग कर सकें। मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाजेशन तथा प्रशिक्षण मतदान की तिथि से पूर्व दिया जाएगा। रेंडमाइजेशन के दौरान सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, एडीएम हेमंत वर्मा, डीडीओ संतोष पंत, सीईओ जितेंद्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Ad