नैनीताल में शादी से 20 दिन पहले होने वाली दुल्हन प्रेमी संग फरार
उत्तराखण्ड में युवतियों, किशोरियों और महिलाओं के एकाएक लापता होने का सिलसिला जारी है। परिजनों को शर्मशार कर देने वाली ऐसी ही एक हैरतअंगेज खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है, जहां शादी से महज 20 दिन पहले होने वाली दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई। दरअसल नैनीताल शहर के तल्लीताल क्षेत्र में एक युवती अपनी शादी से महज़ 20 दिन पहले अचानक घर से गायब हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई है।
बताया गया है कि लापता युवती का परिवार लंबे समय से विवाह की तैयारियों में जुटा था। यहां तक कि शादी के कार्ड न केवल छप चुके थे बल्कि कई रिश्तेदारों को निमंत्रण भी भेजा जा चुका था, लेकिन युवती की अचानक गुमशुदगी ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। इस घटना से जहां परिवार में हड़कंप मचा हुआ है वहीं यह घटना पूरे नैनीताल शहर में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है और लोग एक-दूसरे से तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार युवती कुछ दिन पहले बिना बताए घर से निकल गई। शुरू में परिजनों ने मामले को बाहरी लोगों से छिपाए रखा और खुद ही उसकी तलाश में जुट गए। रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। तीन दिनों तक स्वयं खोज करने के बाद परिवार ने अंततः पुलिस की मदद लेने का फैसला किया। बताया गया है कि युवती की शादी दिसंबर के पहले सप्ताह में तय थी। घर में लंबे समय से तैयारी चल रही थी। कपड़ों की खरीदारी से लेकर भोजन और कार्यक्रम की व्यवस्थाएं सब लगभग अंतिम चरण में थीं। निमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके थे। लेकिन बेटी की अचानक गुमशुदगी ने माता-पिता की उम्मीदों और अरमानों पर पानी फेर दिया है।
स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा है कि युवती का किसी युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था और वह अपने उसी प्रेमी के साथ भाग गई है। हालांकि, पुलिस ने इसे अभी सिर्फ एक संभावना मानते हुए जांच शुरू की है। वहीं, इन अफवाहों ने युवती के परिवार को और अधिक परेशान कर दिया है, क्योंकि मामला अब उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा से भी जुड़ गया है। उन्हें बदनामी का भय भी सता रहा है।
तल्लीताल थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने मीडिया को बताया है कि परिवार की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस युवती के मोबाइल की लोकेशन, उससे जुड़े संपर्कों और संभावित ठिकानों की जांच कर रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए खोजबीन तेज कर दी गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की बातें फैल गई हैं। लोग इस घटना को लेकर अपनी-अपनी राय बना रहे हैं। वहीं, युवती के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद में बेचैन हैं।

