चम्पावत जिले में हरेला पर्व पर लगाए गए 21 हजार पौधे


चम्पावत। हरेला पर्व पर जिले के विभिन्न स्थानों पर 21 हजार से अधिक पौधे लगाए गए। पूल्ड आवास के पुनेठी वन पंचायत क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय और डीएम नरेंद्र सिह भंडारी ने पूजा अर्चना कर पौधरोपण शुरू किया। डीएम के माता-पिता ने भी पौधे लगाए। डीएफओ आरसी कांडपाल ने बताया कि मानसून के दौरान कुल 51 हजार पौधे रोपे जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, एसपी देवेंद्र पींचा, आईटीबीपी के सेनानी बसंत, कर्नल नितिन चौधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव हेमंत सिंह राणा, सीडीओ आरएस रावत, एडीएम हेमंत वर्मा ने भी पौधरोपण किया।


पुलिस लाइन और एसपी कार्यालय में पौधरोपण हुआ। एसपी देवेंद्र पींचा ने हर पौधे की परवरिश के लिए पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी है। एसएसबी पंचम वाहिनी परिसर की शहीद ऊधम सिंह वाटिका में कमांडेंट प्रमोद देवरानी के नेतृत्व में उप कमांडेंट हेमंत कुमार, नितिन कुमार सिंह, घनश्याम पटेल, संजय कुमार, रंजन बचर, मीकर सिंह, मोहन धुर्वे, यशपाल, अमित, विनोद चंद आदि ने 560 पौधे लगाए। तहसील परिसर में एसडीएम अनिल चन्याल, तहसीलदार ज्योति धपवाल और सूचना परिसर में डीआईओ गिरजाशंकर जोशी ने पौधरोपण किया।

हरेला पर्व के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय एसएसबी चम्पावत में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें प्राचार्य नरेश चंद जिनाटा के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष, फूलों के पौधे विद्यालय परिसर में लगाये गये। विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को एक एक वृक्ष की देखभाल करते हुए लगाए गए वृक्षों की उचित देखरेख करने के निर्देश दिए गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुमोद के पास और बाराकोट ब्लॉक परिसर में प्रमुख विनीता फर्त्याल के नेतृत्व में छायादार और फलदार पौधे लगाने के साथ इनकी सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदाबल्लभ बगौली, बीडीओ बीबी जोशी, एबीडीओ खजान जोशी, वीडीओ प्रवीण भट्ट, कैलाश गड़कोटी, जेई नेहा चौधरी आदि ने 51 पौधे लगाए। निर्दिष्ट सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने मांजगांव, सेलाखोला, चौकी में पौधे लगाए। उपाध्यक्ष संजय जोशी, रोहित रावत, विवेक बोहरा, अंजलि पांडेय, प्रिया तिवारी, अंशिता पांडेय, हर्षित राय ने पौधों की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।
