जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

जनपद चम्पावत के धूरा चौड़ाकोट में खुली 21वी ‘जिएं पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी‘

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जनपद की दूरस्थ ग्राम ग्राम पंचायत धूरा चौड़ाकोट में ‘जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी‘ का उद्घाटन ग्राम प्रधान कमल किशोर, प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौडाकोट (धूरा) कृष्ण पाल बोहरा, जियें पहाड़ सिटीजन समिति के सदस्य अनिल चौधरी पिंकी, मोहित देऊपा ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व तहसील टनकपुर, नगर पालिका टनकपुर, बनबसा, सल्ली, सूखीढांग, तलियाबांज, डांडा, बुडंम, ऊचौलीगोठ, छीनी गोठ, फागपुर, ज्ञानखेड़ा, सैलानीगोठ में लाइब्रेरी खोली जा चुकी है।


बताया गया कि ‘जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी‘ खोलने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों की मदद करना तथा उन्हें किताबों और सुविधाएं उपलब्ध कराना है। टनकपुर के पूर्व उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया की मुहिम दिनों दिन रंग ला रही है। लाईब्रेरी उद्घाटन में सचिव धूरा साधन सहकारी समिति ललित चौड़ाकोटी, सहायक अध्यापक हाईस्कूल धूरा उमेश सकलानी, दिनेश चंद, नीलम चंद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू उपाध्याय, आशा राना, रेनू राना, मोहित सिंह बोहरा, संदीप सिंह बोहरा, दरबार मेहरा, कैलाश कुमार, हिमांशु सनवाल, गिरीश तिवाड़ी, नीरज राना, सुभाष अधिकारी, पंकज चैड़ाकोटी आदि लोग उपस्थित रहे।