चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में आईएसबीटी निर्माण के लिए 237.75 करोड़ की स्वीकृति मिली

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चम्पावत को आदर्श जिले के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत टनकपुर में आधुनिक बस स्टेशन (आईएसबीटी) के निर्माण को 237.75 करोड़ की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। पूर्व में स्वीकृत 55.90 करोड़ को समायोजित करते हुए अवशेष 181.84 करोड़ की राशि अनुमोदित की गई है। जिसके सापेक्ष वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15.21 करोड़ की धनराशि जारी की गई है।

नवंबर 2023 में 56 करोड़ की लागत से आईएसबीटी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने लागत को रिवाइज कर करीब 237 करोड़ रुपये से निर्माण की हरी झंडी दी थी। कार्यदायी निर्माण इकाई उत्तराखंड पेयजल निगम लोहाघाट की ओर से वीकेजे प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड निर्माण कार्य कर रही है। इसमें अवशेष 181.84 करोड़ की राशि अनुमोदित की गई है, जिसमें से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15.21 करोड़ की धनराशि जारी भी कर दी गई है।

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने कहा कि ‘आदर्श चम्पावत’ के दृष्टिकोण के तहत टनकपुर में आईएसबीटी निर्माण एक ऐतिहासिक परियोजना है, जो जिले के परिवहन तंत्र को आधुनिक बनाएगी। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में यह परियोजना तेजी से मूर्त रूप ले रही है, जिससे पर्यटन, व्यापार और आवागमन को नई गति मिलेगी। निर्माण कार्य को राष्ट्रीय भवन संहिता (एनबीसी) एवं उत्तराखंड भवन उपविधियों के अनुरूप किया जाएगा। परियोजना लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, अतिरिक्त वित्त पोषण एसएएससीआइ अथवा भारत सरकार की अन्य योजनाओं से कराने की कार्यवाही की जाएगी।

आईएसबीटी में ये सहूलियत मिलेंगी
— व्यावसायिक क्षेत्र एवं यात्रियों के लिए सुविधाजनक वेटिंग एरिया।
— तीर्थ यात्रियों के​ लिए डोरमैट्री एवं होटल।
— बच्चों के मनोरंजन को पार्क एवं गेमिंग जोन।
— इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट एवं सोलर पैनल।
— वर्षा जल संचयन व ग्रीन बिल्डिंग मानकों का पालन।
— अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा के नवीनतम प्रावधान।
— संरचनात्मक गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु तृतीय पक्ष गुणवत्ता परीक्षण अनिवार्य।

Ad