उत्तराखण्डनवीनतमहरिद्वार

उत्तराखंड : कार हादसे में 25 वर्षीय दोस्तों की चली गई जिंदगी

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं, जिसके चलते अभी तक कई सारे लोगों की जिंदगी जा चुकी है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है, जहां पर दो दोस्तों की कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमें दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के कुराली थाना जोनी के निवासी 25 वर्षीय सौरभ शर्मा और 25 वर्षीय आयुष शर्मा उर्फ पुनीत हरिद्वार जिले के सिडकुल स्थित फैक्ट्री में नौकरी करते थे। फैक्ट्री से नौकरी छोड़ने के बाद आयुष का दोस्त सौरभ उसके साथ सामान लेने हरिद्वार गया था। मगर दोनों इस बात से अनजान थे कि यह उनकी एक दूसरे से आखिरी मुलाकात होने वाली है। बीते शनिवार को काफी ठंड थी जिसके कारण दोनों दोस्त घर जल्दी जाने के चक्कर में अपनी जिंदगी को ही दांव पर लगा बैठे। जैसे ही उनकी किआ सेल्टोस कार मोहम्मदपुर झाल पर गंगनहर के पास पहुंची तो सामने से तीव्र मोड़ आया जिसके कारण कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और ब्रेक लगने के बावजूद कार सीधा गंगनहर में समा गई । कार की तीव्र गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्रेक लगने के बाद कार के टायर के गहरे निशान सड़क पर दिखाई दे रहे थे।

Ad

घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मदपुर झाल के कर्मचारी अमित सैनी दौड़ते हुए मौके पर घटनास्थल पहुंचे जहां पर उन्होंने देखा कि कार गंगनहर में गिरी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पहुंची जहां पर उन्होंने सबसे पहले दोनो शवो को गंगनहर से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने पुरकाजी उत्तर प्रदेश से क्रेन मंगवाई और क्रेन के जरिए कार को बाहर निकाला गया। बताते चले इस दर्दनाक हादसे में घर के इकलौते बेटे आयुष की जिंदगी चली गई जबकि सौरभ शर्मा दो भाई थे। सौरभ और आयुष दोनों दोस्तों की मौत के बाद से उनके परिजनों को गहरा सदमा लगा है।