धूमधाम से मनाया गया चम्पावत जिले का 25वां स्थापना दिवस

चम्पावत। चम्पावत जिले का 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति की ओर से मोटर स्टेशन में केक काटा गया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को केक खिला कर जिले की स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान चम्पावत जिले के लिए किए गए संघर्षों को भी याद किया गया। साथ ही संघर्ष में साथ देने वाले लोगों का आभार जताया गया। अब तक हुए जिले के विकास और समग्र विकास को लेकर को किए जाने वाले संघर्ष को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान बसंत तड़ागी, हरेंद्र बोहरा, मनोज बोहरा, कमल राय, विनोद प्रकाश वर्मा, हरीश सिंह चौधरी, जगदीश चंद्र जोशी, मोहन चंद्र, मोहन सिंह चौधरी, रमेश चंद्र पुनेठा, प्रताप सिंह बिष्ट, नारायण सिंह तड़ागी, रमेश मनराल, कमल बिष्ट, रजत तड़ागी, भूपेंद्र महर, नारायण सिंह, विकास साह, प्रदीप गड़कोटी, अशोक वर्मा, वीरेंद्र रंसवाल, लक्ष्मण सिंह पुजारी आदि मौजूद रहे।



