टनकपुर में 296.79 लाख से बनेगी मल्टीस्टोरी पार्किंग, 118.72 लाख रुपये हुए अवमुक्त


टनकपुर। आने वाले दिनों में नगर के लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिल जाएगी। शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। शासन ने इसके लिए 296.79 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति देने के साथ ही कार्यदायी विभाग उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम को 118.72 लाख रुपये अवमुक्त भी कर दिए हैं। बजट मिलने के बाद कार्यदायी विभाग ने निर्माण स्थल की मिट्टी की जांच का काम शुरू कर दिया है। वर्ष 2017 में टनकपुर आए तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायक कैलाश गहतोड़ी की पहल पर शहर में बहुमंजिली वाहन पार्किंग बनाने की घोषणा की थी। दो साल पहले नगर पालिका ने 3.41 करोड़ के बजट की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी थी, जो मंजूर नहीं हुई। इसके बाद आवास विकास परिषद के माध्यम से हिंदुस्तान स्टील कंस्ट्रक्शन वर्क लि. (एचएससीएल) के माध्यम से बनाई गई डीपीआर को भी शासन ने रद्द कर दिया। अब शासन ने उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम की 296.79 लाख रुपये की डीपीआर को वित्तीय मंजूरी दे दी है। इसके लिए प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे की ओर से शासनादेश जारी किया गया है। शासनादेश का हवाला देकर नगर पालिका के जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा ने बताया कि पार्किंग निर्माण के लिए शासन ने कार्यदायी विभाग को 118.72 लाख रुपये का बजट भी अवमुक्त कर दिया है। इसके लिए कार्यदायी विभाग ने सोमवार ने निर्माण स्थल न्यू टैक्सी स्टैंड की मिट्टी की जांच का काम शुरू कर दिया है।

70 छोटे वाहन खड़े करने की होगी क्षमता
टनकपुर। न्यू टैक्सी स्टैंड में प्रस्तावित बहुमंजिले परिसर में करीब 70 छोटे वाहनों को एक साथ पार्किंग की व्यवस्था होगी। नगर पालिका के जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा ने बताया कि पार्किंग स्थल के भूमिगत तल का क्षेत्रफल 926 वर्गमीटर, भूतल का 897, पहली मंजिल का क्षेत्रफल 353 वर्गमीटर होगा।
