76 लाख की स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, एक शातिर ने पुलिस पर ताना तमंचा
खटीमा। उत्तराखंड में नशे के खिलाफ पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। इसी कड़ी में उधम सिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है। जिसके कब्जे से 36 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है। इतना ही नहीं उसके पास से एक तमंचा और नकदी भी मिली है। उधर, दिनेशपुर में भी 40 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। तीनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नानकमत्ता पुलिस रुद्रपुर हाईवे स्थित हरमन सीड्स राइस मिल के सामने गश्त कर रही थी, तभी एक युवक पुलिस की गाड़ी को देख अपनी बाइक मौके पर छोड़कर अचानक झाड़ियों की तरफ भाग निकला। जिस पर पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते उसका पीछा किया। पीछा करने पर उसने भागते-भागते तमंचा निकाल लिया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 120.10 ग्राम स्मैक, एक तमंचा और नगदी बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी पचपेड़ा, नानकमत्ता बताया। आरोपी के पास से बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 36 लाख रुपए आंकी गई है।पकड़े गए स्मैक तस्कर के खिलाफ नानकमत्ता पुलिस ने एनडीपीएस समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि स्मैक तस्कर सुक्खा अन्य मामलों में वांछित चल रहा था। उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आगे भी नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
गदरपुर में 40 लाख की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…
उधम सिंह नगर के ही गदरपुर में दो शातिर युवकों को दबोचा है। जिनके कब्जे से 131 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है। साथ ही युवकों के पास से बरामद बाइक को सीज कर दिया है। यह कार्रवाई एएनटीएफ और दिनेशपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की। अब दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

