चम्पावत : बैडमिंटन प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी लोहाघाट बनी चैंपियन
लोहाघाट/चम्पावत। छमनिया चौड़ स्थित आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी में अंतर वाहिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 36वीं वाहिनी लोहाघाट ने परचम लहराया। प्रतियोगिता में तीन वाहिनियों के 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
सहायक सेनानी अभियंता गौरव कुमार की अध्यक्षता में बैंडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। उन्होंने खिलाड़ियों से टीम भावना से खेल खेलने के लिए कहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी लोहाघाट ने 14 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ को हराकर ट्राफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में सातवीं वाहिनी मिर्थी, 14 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ और 36 वीं वाहिनी लोहाघाट के खिलाड़ी शामिल रहे। इस मौके सहायक सेनानी डॉ. असरा सना बैतुल, एम फिलिप गंगटे सहित हिमवीर अधिकारी और कर्मचारी रहे।


