चम्पावत जिले में 3852 ने दी पटवारी व लेखपाल की परीक्षा
चम्पावत। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित राजस्व उप निरीक्षक पटवारी, लेखपाल की पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा जनपद में शांति पूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा 11 बजे प्रारंभ और 01 बजे समाप्त हुई। परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए चम्पावत में 9, लोहाघाट में 9 तथा टनकपुर व बनबसा में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जनपद में कुल 5358 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सभी परीक्षा केंद्रों में कुल 3852 अभ्यर्थी (71.89 प्रतिशत) परीक्षा में शामिल हुए। चम्पावत मुख्यालय के 9 परीक्षा केंद्र में कुल 2100 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1512 अभ्यर्थी, लोहाघाट के 9 परीक्षा केंद्र में कुल 1820 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1332 अभ्यर्थी तथा टनकपुर में 8 परीक्षा केंद्र में कुल 1438 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1008 अभ्यर्थी शामिल हुए। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक संपन्न हुई।