चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

पाटी क्षेत्र पंचायत की बैठक में पारित हुए 50 प्रस्ताव

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। क्षेत्र पंचायत पाटी की बैठक विकास खंड सभागार में ब्लाक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विकास से जुड़े लगभग 50 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी ने बैठक में उपस्थित विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह माहरा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत किया।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एक-दूसरे के पूरक होते हैं और दोनों के आपसी सहयोग से ही गांवों का समुचित एवं संतुलित विकास संभव है। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड की अपनी भौगोलिक एवं सामाजिक परिस्थितियां होती हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर ठोस एवं व्यवहारिक कार्य योजनाएं तैयार करनी चाहिए, ताकि योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंचे।

Ad


मुख्य विकास अधिकारी डॉ. खाती ने कहा कि ग्राम पंचायतों में आयोजित खुली बैठकों में आम सहमति से पारित प्रस्तावों को ही क्षेत्र पंचायत की बैठक में विचारार्थ रखा जाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख खड़क सिंह, बीडीओ मोनिका पाल सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।