नवीनतमबनबसा

पीलीभीत के व्यक्ति से कैसीनो में जीते 50 हजार जब्त किए, पुलिस ने कस्टम की सौंपी राशि

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। नेपाल के महेंद्रनगर स्थित कैसीनो से जीत कर लाई 50 हजार रुपये की रकम को पुलिस ने जब्त कर लिया। रकम सहित पकडे व्यक्ति को पुलिस ने सोमवार को कस्टम के सुपुर्द कर दिया। बनबसा थाने की शारदा बैराज चौकी के प्रभारी ललित पांडेय ने बताया कि रुपयों संग पकड़ा गया व्यक्ति उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का माधेराम (42) पुत्र नैन राम है। आरोपी के पिछले डेढ़ साल से जुआ खेलने के लिए महेंद्रगर आने-जाने की सूचना है। इस व्यक्ति से पकडे गए 50 हजार रुपये जुए से जीती राशि थी। नियमों के तहत सीमा पर 25 हजार रुपये से अधिक लाना ले जाना प्रतिबंधित है। पुलिस ने रुपये सीज कर सीजर रिपोर्ट तैयार कर बरामद राशि और पकड़े गए व्यक्ति को बॉर्डर पर स्थित कस्टम विभाग के सुपुर्द कराया गया। शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडेय के नेतृत्व में की गई चेकिंग में पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल रघुनाथ गोस्वामी, जगबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह शामिल थे।