श्री सिद्ध नरसिंह मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए पहली किश्त के रूप में 60 लाख रुपये जारी
टनकपुर/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘आदर्श चम्पावत’ की परिकल्पना के क्रम में चम्पावत जनपद को लगातार विकास की सौगातें मिल रही हैं। मुख्यमंत्री द्वारा पर्यटन विभाग के तहत की गई घोषणा संख्या–323/2023 के तहत खेतीखान के सुप्रसिद्ध श्री नरसिंह मंदिर कालुखान के सौंदर्यीकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2025–26 में 100.00 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसकी पहली किश्त 60 लाख रुपए जारी कर दी गई है।

इस महत्वपूर्ण कार्य से चम्पावत क्षेत्र की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन संभावनाओं को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा स्थानीय लोगों को भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वीकृत 100 लाख रुपये से श्री नरसिंह मंदिर कालूखान का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य, स्थानीय स्तर पर बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कार्यों का संपादन, चम्पावत की धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक धरोहर को सुदृढ़ करने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर तक पहुंच मार्ग की मरम्मत कार्य किया जाएगा।
शुक्रवार को क्षेत्र विभिन्न गांवों से पहुंचे नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री का आभार जताया। क्षेत्रवासियों की मांग पर नोडल अधिकारी ने डीएफओ से फोन पर वार्ता कर श्रद्धालुओं की भावनाओं एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए मंदिर तक पहुंच मार्ग की शीघ्र मरम्मत करने का आग्रह किया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार लगातार चम्पावत को विकास की सौगात दी है, उससे पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है। श्री सिद्ध नरसिंह मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं मार्ग की मरम्मत होने से श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा होगी और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र वासियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की आदर्श चम्पावत की परिकल्पना का प्रत्यक्ष परिणाम है कि एक–एक करके विकास कार्य धरातल पर उतर रहे हैं। यह निर्णय पूरे क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
