टनकपुर में वैगनार कार से 15 पेटीयों में 720 क्वाटर देशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

टनकपुर। एसओजी व पुलिस की टीम ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत रविवार को बिचई मनिहारगोठ तिराहे पर संयुक्त चैकिंग के दौरान वैगनार कार UK06TA/6729 से 15 पेटी में 720 पव्वे पिकनिक मार्का देशी शराब अवैध रूप से परिवहन करते हुए बरामद कर कार जब्त कर सलीम खाऩ पुत्र जलील खान निवासी वार्ड नं० 05 नयी बस्ती थाना टनकपुर उम्र 32 वर्ष व सुल्तान अली पुत्र शाहिद अली निवास वार्ड नं० 05 नयी बस्ती उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इस शराब को मार्च में नवीन ठेका पंजीकरण को देखते हुए स्टॉक की जा रही थी। शराब अवैध रूप से ग्रामीण क्षेत्रों मे बिक्री की जाती है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र खड़ायत, मनिहारगोठ चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, HC मतलूब खान (SOG), का० उमेश राज (SOG), काo नवल किशोर ANTF, HC रामलाल व का० विक्रम सिंह शामिल रहे।

