जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस, छात्र छात्राओं समेत तमाम लोग हुए सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांधी मैदान में नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, तहसील में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, एआरटीओ कार्यालय में आरटीओ सुरेन्द्र कुमार, न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय धर्मेंद्र शाह, श्रम कार्यालय में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने ध्वजारोहण किया। पालीटेक्निक कालेज, आईटीआई, एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, राधे हरी राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कालेज सैलानीगोठ, विवेकानंद विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती शिशु वाटिका समेत तमाम सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुबह बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। नगर पालिका परिषद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों के साथ ही 10वीं व 12वीं के टॉपर छात्र-छात्राओं समेत मीडिया कर्मियों, पूर्व सैनिकों व समस्त जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।


मुख्य कार्यक्रम पालिका की ओर से गांधी मैदान में आयोजित किया गया। पालिका अध्यक्ष विपिन वर्मा ने झंडारोहण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आधा दर्जन कूड़ा कलेक्शन रिक्शा वाहनों को भी हरी झंडी दिखा रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। उत्तराखंड में भी आजादी के इस पर्व को भव्य रूप से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश सीएम धामी के नेतृत्व में प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। आज का दिन सभी के लिए गौरव का दिन है।
इस मौके पर तहसीलदार पिंकी आर्या, ईओ राहुल कुमार सिंह, जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ट लिपिक बसंत राज चंद, वरिष्ट सहायक विनोद सिंह बिष्ट, हेमंत टंडन, कनिष्ठ सहायक अनुराधा यादव, हरी दत्त पंत, प्रिया बिष्ट, प्रमोद प्रकाश, सभासद योगेश पांडे, तुलसी कुंवर, कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, रईस अहमद, हुमा अंसारी, कलावती कापड़ी, निशा वर्मा, अमित वर्मा, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मी पांडे, पूर्व सैनिक प्रकाश पांडे, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज कठायत, समाजसेवी विनोद प्रकाश वर्मा, भाजपा नेता सुभाष बगौली, पूरन मेहरा, भुवन पांडे, देवेंद्र यादव, हयात सिंह आदि मौजूद रहे।