चम्पावत जिले में धूमधाम से मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कार्यक्रम
चम्पावत जिले में 76वां में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा, विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत व मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में कैम्प प्रभारी केदार सिंह बृजवाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। आज हम उन नाम-अनाम वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे हैं, जिनके बलिदान से हमें आजादी मिली है और हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं।’ जिलाधिकारी ने कहा कि उन वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम लोग अपने कार्य क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा, त्याग, इमानदारी? कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए जन जन की सेवा करेंगे। अपने समाज, जिले, राज्य तथा देश को आगे ले जाने व प्रगति के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम यह शपथ ले कि हम अपने कार्यों का निर्वहन समय से करेंगे, जिससे किसी भी फरियादी को कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें तभी आजादी का महत्व होगा। हमारा व्यवहार दूसरे के प्रति बेहतर हो, हम एक टीम भावना से कार्य करें, आमजन तथा गरीबों के कल्याणार्थ जो योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की गई हैं, उनका लाभ उन तक समय पर मिले इस हेतु पूर्ण निष्ठा व समयबद्ध होकर कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें यह भी मनन करना होगा कि हम राष्ट्रीयहित में व समाजहित में क्या कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह प्रयास करें कि वह अपनी अपनी विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने हेतु किस प्रकार से अभिनव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विभागों का सही संदेश जनता के बीच जाए इस हेतु जनता के कार्य समय पर करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, सामाजिक कार्यकर्ता समेत विभिन्न अधिकारियों ने भी अपनी विचार व्यक्त किए। प्रातः 9ः00 बजे सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा मिष्ठान वितरित किए गए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पौधारोपण किया गया। साथ ही स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले के 75 अमृत सरोवर स्थलों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड लोहाघाट की ग्राम पंचायत थुआमारा में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय कालू सिंह महरा की जन्म स्थली में उनके परिवारजनों व ग्रामीणों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।