चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

32 सीटर बस में भर रखी थीं 80 सवारियां, पुलिस ने की कार्यवाही सवारीयो ने थाने में काटा हंगामा

ख़बर शेयर करें -

बुधवार को हल्द्वानी से चम्पावत चलने वाली 32 सीटर केएमयू की बस संख्या uk04pA/2727 में चालक परिचालक ने 80 सवारियां ठूंस लीं। इस ओवरलोड बस को लोहाघाट के वीर कालू सिंह चौराहे पर टैक्सी चालकों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस बस को थाने ले आई। इस पर सवारीयों ने लोहाघाट थाने में हंगामा काट दिया तथा बस को छोड़ने व सभी ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग की। लोहाघाट थाने के एसआई हरीश प्रसाद ने सवारियों को समझा बूझाकर दूसरे वाहनों के जरिए चम्पावत भेजा। सभी यात्रियों को ओवरलोड वाहनों में यात्रा न करने की सलाह दी।

एसआई हरीश प्रसाद ने बताया है कि वाहन चालक बृजमोहन के डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई करी जा रही है तथा ओवरलोडिंग व खतरनाक ड्राइविंग पर चालान किया जा रहा है। वहीं देवीधूरा रोड में चलने वाले वाहन चालकों ने कहा कि इस बस में अधिकतर ओवरलोडिंग की जाती है। जिस कारण उनको सवारियां नहीं मिल पाती हैं। जिसके चलते उनका काम काफी प्रभावित हो रहा है। वाहन चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बस का परमिट खेतीखान से लालूवापानी सड़क का है ना कि लोहाघाट सड़क का। उन्होंने पुलिस से बस के चालक व परिचालक पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं दो-तीन घंटे चले हंगामे के कारण सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बस में काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी थे। वहीं लोगों ने कहा परिवहन विभाग व पुलिस ने इस प्रकार के ओवरलोडिंग रोकनी चाहिए अन्यथा कभी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने कहा देवीधुरा से लेकर लोहाघाट तक कहीं भी इन ओवरलोड वाहनों की चेकिंग नहीं की जाती है।