टनकपुर में हरेला क्लब की ओर से लगाए गए नेत्र चिकित्सा शिविर में 85 मरीजों के हुए ऑपरेशन
टनकपुर। हरेला क्लब ओर से तहसील पूर्णागिरी टनकपुर को मोतियाबिंद मुक्त करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत 85 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन करवाए गए। शनिवार तथा रविवार को उप जिला अस्पताल में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क शिविर में नेत्र रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का डॉ. डीडी रखोलिया ने फीता काटकर किया। क्लब अध्यक्ष डीडी भट्ट ने बताया कि निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 250 लोगों ने पंजीकरण कराया था। डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण के बाद 85 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना। सभी के आपरेशन सफल हुए हैं। शिविर में डॉ. टीडी भट्ट, डीएस नेगी, आरपी पुनेठा, गणेश पंत, राजवीर सिंह के द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया। इस दौरान सभी मरीजों को धूप और धुआं आदि से बचाव की सलाह दी गई। साथ ही निशुल्क दवा भी दी गई। लाभान्वित हुए मरीजों ने हरेला क्लब परिवार का आभार जताया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष डीडी भट्ट, उपाध्यक्ष अजय गुररानी, सचिन भुवन जोशी, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र खर्कवाल, संरक्षक धर्मेंद्र चंद, शंकर दत्त गढकोटी सहित आदि क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।