मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से दिल्ली के 13 साल के छात्र की मौत

मसूरी। उत्तराखंड के मसूरी में एक प्रतिष्ठित स्कूल में 13 साल के छात्र की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से स्कूल प्रशासन सकते में है। उधर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। घटना सोमवार सुबह की है। छात्र स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता था।

घटना की जानकारी देते हुए मसूरी एसएसआई किशन कुमार ने बताया कि सोमवार 17 मार्च को मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में सुबह करीब 5:45 बजे 13 वर्षीय छात्र रोज की तरह स्विमिंग पूल में अपने दोस्तों के साथ प्रैक्टिस के लिए उतरा था। स्विमिंग के बाद उसके दोस्त तो बाहर आ गए लेकिन वह स्विमिंग पूल में रह गया। कुछ देर तक जब छात्र ने कोई नहीं हरकत नहीं की तो अन्य साथियों और शिक्षकों ने छात्र को स्विमिंग पूल से अचेत अवस्था में बाहर निकाला। जिसके बाद स्कूल प्रशासन छात्र को मसूरी के लंढौर कम्युनिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया।
मसूरी पुलिस के मुताबिक, पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये हैं। कैमरा फुटेज में दिख रहा है कि छात्र अपने कुछ दोस्तों के साथ स्विमिंग कर रहा था। लेकिन अपने दोस्तों के पूल से बाहर आने के बाद भी वह बाहर नहीं आया। हालांकि बताया जा रहा है कि छात्र एक तैराक था। उन्होंने बताया कि छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। देहरादून में छात्र के गार्जियन रहते हैं, जो मसूरी पहुंच गए हैं। पंचनामा की कार्रवाई कर शव को मसूरी उप जिला चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
एसएसआई किशन कुमार ने बताया है कि 13 वर्षीय छात्र दिल्ली का रहने वाला था। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। स्कूल के प्रधानाचार्य और घटना के समय मौजूद शिक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं में बारीकी से जांच कर रही है। उधर स्कूल प्रशासन ने इस घटना को एक्सीडेंट करार दिया है।
