चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

एनएच पर सूखीढांग के समीप खाई में गिरने से बीच कार, क्रैश बैरियर पर लटकी, शिक्षक बने देवदूत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में आज सोमवार की शाम को करीब चार बजे एक टाटा नेक्सॉन कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल बाल बची। कार तेजी से टकरा कर क्रैश बैरियर में लटक गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। सभी चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि नेक्सोन कार संख्या यूके06बीएच/ 2186 का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने क्रैश बैरियर से टकरा गई और लटक गई। गनीमत रही कि उसी समय शिक्षक नीरज वर्मा अपनी कार से चम्पावत की तरफ आ रहे थे। उन्होंने तत्काल कार को खाई में जाने से बचाने के लिए दूसरी तरफ से पत्थर लगाए और घायलों को निकाल कर पुलिस को सूचना दी। कार में सवार लोग खटीमा के बताए जा रहे हैं। चल्थी चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने बताया है कि दुर्घटना में कार सवार लोगों को मामूली चोट पहुंची थीं। सभी सुरक्षित हैं।

Ad