रुद्रप्रयाग में सड़क पर हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रुद्रप्रयाग। क्रिस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के एक हेलीकॉप्टर में शनिवार दोपहर को टेक ऑफ के दौरान तकनीकी खामी आ गई। पायलट ने समय पर परिस्थिति भांपते हुए पास में ही सड़क पर इमर्जेंसी लैंडिंग करवा दी। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि आपातकाल लैंडिंग के दौरान पायलट को मामूली चोट आ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मौके पर टीम को रवाना किया। साथ ही क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर को सड़क से हटवाने का काम किया। जिसके बाद यातायात सुचारू किया गया।

जिला पर्यटन अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया है कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेली अपने बड़ासू स्थित बेस से केदारनाथ धाम के लिए पांच यात्रियों के साथ टेक ऑफ कर रहा था। इसी दौरान हेली में कुछ तकनीकि खामी आ गई। हेली के पायलट ने समय रहते ही खामी को भांप लिया। जिसके बाद नजदीक में सड़क खाली देखते हुए आपातकाल लैंडिंग करवा दी गई।
जिला पर्यटन अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया है हेली में सवार पांचों यात्री सुरक्षित हैं। पायलट को थोड़ा सा चोट आई है। आपातकालीन लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से हेली शटल सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा प्रशासन की टीम मौके पर है। अभी हालात सामान्य हैं।
मालूम हो कि इससे पहले 8 मई 2025 को उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत 6 तीर्थ यात्रियों की जान चली गई। उत्तरकाशी के गंगनानी में एयरोट्रांस सर्विस प्रा. लि. का हेली हादसे का शिकार हुआ था। जिसमें पायलट समेत 7 यात्री (5 महिला और 2 पुरुष) की मौत हो गई थी। हेली श्रद्धालुओं को लेकर देहरादून से सहस्त्रधारा से खरसाली हेलीपैड पहुंचा था।
वहीं 17 मई 2025 को केदारनाथ धाम में ऋषिकेश AIIMS के पिनेकल कंपनी के एयर एम्बुलेंस की क्रैश लैंडिंग हुई थी। घटना के समय हेली एम्बुलेंस में दो चिकित्सक सवार थे। हेली एम्बुलेंस एम्स ऋषिकेश से मरीज को रेस्क्यू करने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचा था। डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है।
बता दें इन दिनों चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में चारधाम पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं। केदारनाथ में हेली के जरिये भी श्रद्धालु आसानी से धाम पहुंच रहे हैं। इसके अलावा हेली हादसों से जुड़ी खबरें भी सामने आ रही हैं। बीती मई के बाद आज एक बार फिर से सिरसी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर सड़क पर ही लैंड हो गया।
