बनबसा में 70 लाख की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार, नेपाल के कैसीनों पहुंचानी थी खेप
बनबसा/चम्पावत। बनबसा पुलिस व एसओजी की टीम ने नशे के कारोबार पर प्रहार करते हुए एक नशा तस्कर को 70 लाख रुपये की स्मैक (हेरोईन) के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर से बरामद की गई स्मैक की मात्रा 213 ग्राम है। उससे बरामद की गई मोटर साइकिल को सीज किया गया है। तस्कर ने पुलिस को बताया कि स्मैक की खेप नेपाल के कैसीनो पहुंचानी थी।
एसपी अजय गणपति के आदेश पर व सीओ वन्दना वर्मा के निर्देशन में एसओजी प्रभारी व थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चैकिंग के दौरान पाटनी चौराहा बनबसा के पास से अभियुक्त बलजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, निवासी ग्राम बलखेड़ा, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 37 वर्ष के कब्जे से 213 ग्राम अवैध हेरोइन मय मोटरसाइकिल UK06 AV 6104 बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त बलजीत सिंह के विरुद्ध थाना बनबसा में नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त बलजीत सिंह ने टाटरगंज सें स्मैक लेकर आना व स्मैक को नेपाल कैसिनो में लेकर जाना बताया गया। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसआई निर्मल सिंह लटवाल, हे० का० मतलूब खान (SOG), हेoका० महेंद्र डंगवाल (SOG), हे0का0 गणेश बिष्ट (SOG), हे0 का0 संजय शर्मा, हे0का0 तपैन्द्र जोशी, का० नासिर हुसैन(SOG), का० उमेश राज(SOG), का0 गिरिश भट्ट (सर्विलांस) शामिल रहे।