जनपद चम्पावतनवीनतम

चल्थी में अवैध खनन पर एक डंपर सीज, लापरवाही बरतने पर दो पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर चल्थी चौकी पुलिस का अवैध खनन को लेकर अभियान जारी है। पुलिस ने शनिवार को रात को अवैध खनन करते हुए एक और डंपर को सीज किया गया है। पिछले दिनों तीन डंपर सीज किए गए थे। वहीं एसपी ने लापरवाही बरतने पर दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है। वहीं अब अवैध खनन रोकने को क्यूआरटी की तैनात कर दी गई है।
अवैध खनन की सूचना पर चल्थी चौकी पुलिस ने शनिवार की रात को चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान डंपर uk03ca-1010 को अवैध खनन करने हुए पकड़ा गया और उसे सीज कर दिया। मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है। वहीं एसपी देवेंद्र पींचा ने खनन क्षेत्र में तैनात 02 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सख्त एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही चल्थी क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के लिए क्यूआरटी टीम तैनात कर दी गयी है। बताया गया है कि लाइन हाजिर किए गए पुलिस कर्मियों में हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह खड़ायत व कांस्टेबल किशोर सिंह शामिल हैं।