जनपद चम्पावतहादसा

लोहाघाट के स्टेशन बाजार में मिठाई की दुकान के गोदाम लगी आग, दमकल कर्मियों की तत्परता से बचा हादसा

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। रिसाव के बाद गैस सिलिंडर में धमाका होने से मोटर स्टेशन में स्थित मिठाई की दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से गोदाम में काम कर रहे दो कारीगरों के हाथ झुलस गए। गोदाम में बनी मिठाइयां, बर्तन के अलावा पास की फोटो कलर लैब की दुकान में लाखों रुपये का सामान जल गया। धमाके की आवाज से आसपास रह रहे लोगों में चीख पुकार मच गई। दमकल कमियों ने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया।
नगर के स्टेशन बाजार स्थित चंद्रा स्वीट्स के चौथे मंजिल में स्थित मिठाई के गोदाम में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे गैस सिलिंडर में रिसाव होने से आग भड़क गई। सिलिंडर फटने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे गोदाम से लगे बोहरा कलर फोटो लैब में भी आग लग गई। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी श्याम बहादुर थापा के नेतृत्व में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग लगते ही गोदाम में काम कर रहे कारीगर जैसे-तैसे जान बचाकर बाहर निकले। गोदाम से धुआं उठता देख लोग दुकान की ओर भागे। चंद्रा स्वीट्स के स्वामी चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि आग से गोदाम में करीब 80 हजार का नुकसान हुआ है। बोहरा कलर लैब के स्वामी कुंवर सिंह बोहरा ने बताया कि उनके मिक्सर, कंप्यूटर, प्रिंटर, कैमरा, स्केनर आदि के जलने से करीब पांच लाख और भवन स्वामी को भी लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, एसओ मनीष खत्री, पप्पू वर्मा, नवीन मुरारी, सचिन जोशी, सतीश मुरारी आदि ने आग बुझाने में सहयोग किया। यातायात कर्मी हेम माहरा ने तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

दमकल कर्मियों की तत्परता से बचा हादसा
लोहाघाट। गोदाम के आसपास कई दुकानें एवं आवासीय भवन थे। पास ही कबाड़ की दुकान भी थी। गैस सिलिंडर के फटने के बाद उसमें निकली चिंगारियों को देखकर लोग सहम गए। दमकल कर्मियों ने तत्परता से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। दमकल टीम में एनएसएसओ श्याम बहादुर थापा, सुनील जोशी, भैरव सिंह, भरत बोहरा, जगदीश तिलाड़ा, राजेश खर्कवाल कुंदन सिंह, राजेंद्र नाथ, भरत बोहरा, राजेंद्र जोशी, गौरव कुमार आदि शामिल थे।