उत्तराखण्ड

मसूरी-देहरादून मार्ग कोलूखेत के पास एक नवजात बच्ची मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Ad
ख़बर शेयर करें -

मसूरी-देहरादून मार्ग कोलूखेत के पास एक नवजात बच्ची का मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मसूरी कोलूखेत चेक पोस्ट के पास कपड़े में लपेटकर एक नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़ रखा था। जब आसपास के लोगों ने उसको देखा तो वह जिंदा थी। जिसकी सूचना उन्होंने मसूरी पुलिस को दी। मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को कब्जे में लेकर उसको दूध और पानी पिलाया गया। जिसके बाद उसको तत्काल देहरादून दून अस्पताल भेज दिया गया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मसूरी पुलिस ने बताया कि 3 या 4 दिन की नवजात बच्ची को कोई सड़क किनारे छोड़कर चला गया होगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खगाल रही है, परंतु जिस क्षेत्र में नवजात बच्ची मिली है, वहां पर कोई सुराग नहीं मिल रहा है। मामले के खुलासे को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि नवजात बच्ची को देहरादून दून अस्पताल भेजा गया है। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है वह पूरे मामले की जांच की जा रही है, वह आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Ad
Ad