उत्तराखंड में यहां हुआ दर्दनाक हादसा, दो बच्चे नदी में बहे, मचा कोहराम
बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील में हाईडिल के पास दो बच्चे सरयू नदी में बह गए। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस के माध्यम से एसडीआरएफ को दी गई। एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस के अलावा प्रशासन की ओर से भी मौके पर तुरंत टीमें भेजी गईं और सरयू में बच्चों की तलाश शुरू की गई। बताया जा रहा है कि एक बच्चे का शव बरामद हो गया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। घटना अब से कुछ देर पहले लगभग साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने बताया है कि भयूं गांव निवासी मोहित 10 वर्ष का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि उसके साथी छह वर्षीय सुमित पुत्र प्रकाश राम का अभी पता नहीं चल सका है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बहने वाले बच्चों के माता-पिता से संपर्क किया जा रहा है।