टनकपुर शारदा घाट में लगा नदी में बह कर आए पेड़ों का अंबार


टनकपुर। तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश से उफान पर आई शारदा नदी अपने साथ हजारों पेड़ बहा ले गई। बह कर आए तमाम पेड़ शारदा घाट पर भी अटक गए। जिससे घाट पर उनका अंबार लग गया। फायर बिग्रेड की टीम उन पेड़ों को काट कर हटा रही है। एफएसओ वंश नारायण यादव ने बताया कि आज डीसीआर से प्राप्त सूचना के आधार पर अग्निशमन केंद्र टनकपुर से एक रेस्क्यू यूनिट मय साज सज्जा के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर जाकर देखा तो शारदा घाट टनकपुर के परिसर में शारदा नदी के तेज बहाव में अनेक पेड़ आ गए थे। उनकी टीम में शामिल रेस्क्यू यूनिट ने वुड कटर की सहायता से काटकर पेड़ों के टुकड़े टुकड़े कर जेसीबी से हटवाया। टीम में उनके साथ lfm कश्मीर सिंह, lfm अर्जुन सिंह, dvr कृष्ण सिंह, dvr महेश जोशी, fm उमेश सिंह राणा, fm हेमचंद्र व fm रवि सिंह शामिल रहे।


