टनकपुर में 9.38 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

टनकपुर। एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत मंगलवार को पुलिस टीम ने बिचई के जंगलों के पास से शमशाद पुत्र स्व. अब्दुल रहमान, निवासी ग्राम छिनकी, थाना किच्छा, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 42 वर्ष को 09.38 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा, कांस्टेबल सुनील कुमार, नवल किशोर एडीटीएफ, फिरोज आलम एसओजी शामिल रहे।
