चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

अमोड़ी इजरा तोक में खतरे की जद में आया दो मंजिला आवासीय मकान, परिवार ने पड़ोसी के घर में ली शरण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले के अमोड़ी क्षेत्र के इजरा तोक में एक दो मंजिला आवासीय मकान खतरे की जद में आ गया है। परिजनों ने पड़ोसी के घर में शरण लेकर अपनी जान बचाई है। पीड़ित परिवार ने बताया कि वह लंबे समय से मकान के आगे सुरक्षा दीवार बनाने की मांग कर रहा था, लेकिन अभी तक मांग पूरी ने होने के कारण अब मकान पूरी तरह खतरे की जद में आ चुका है।

जनपद में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की चलते राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे अमोड़ी क्षेत्र के इजरा तोक में एक दो मंजिला आवासी मकान खतरे की जद में आ गया है। पीड़ित रमेश चंद्र भट्ट ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ लंबे समय से इसी मकान में निवास करते हैं और सड़क कटिंग होने के दौरान उनके मकान के आगे से लगातार भूस्खलन होने से अब आवासीय मकान पूरी तरह खतरे की जद में आ गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सुरक्षा की मांग भी उठाई है। बताया कि लंबे समय से वह सुरक्षा की मांग कर रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस कारण अब उनका पूरा आवासीय मकान खतरे की जद में आ गया है। जिससे किसी भी समय मकान जमींदोज हो सकता है। पीड़ित ने जिला प्रशासन से अन्यत्र शिफ्ट करने और उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है। जल्द समाधान न होने पर परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।