हादसा # वाहन गहरी खाई में गिरा, एक की मौत

उत्तराखंड के चमोली में नारायण बगड़ परखाल – डूंगरी मोटर मार्ग पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि बुधावर को रेंगांव के तालोड़ बेंड के निकट एक ट्रोला अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया है। हादसे की सूचना स्थानिए निवासियों ने पुलिस की दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कर मृतक और घायल युवक को बाहर निकाला। जिसके बाद घायल को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। जहां घायल की हालत नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । वहीं मृतक की पहचान 55 वर्षीय सुरेशानंद भारद्वाज पुत्र बच्चीराम भारद्वाज और घायल की पहचान गोविन्द सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी काशीपुर ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई है।

