नवीनतमहरिद्वारहादसा

भीषण स्कूटी हादसे में युवक-युवती की गई जिंदगी

Ad
ख़बर शेयर करें -

20 वर्षीय श्रद्धा जोशी और 20 वर्षीय अक्षत शर्मा स्कूटी पर सवार होकर श्यामपुर की ओर जा रहे थे

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है ,जहां पर स्कूटी सवार युवक युवती की कंटेनर की चपेट में आने से जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतको के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के ब्रह्मपुरी की निवासी 20 वर्षीय श्रद्धा जोशी और 20 वर्षीय अक्षत शर्मा निवासी कनखल दोनों स्कूटी पर सवार होकर बुधवार को श्यामपुर की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी स्कूटी हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास पहुंची तो तिरछे पुल के पास फ्लाईओवर का कार्य चलने के कारण मार्ग संकरा और सड़क पर गड्ढे बने हुए थे। जिसके कारण स्कूटी चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी समेत दोनों नीचे गिर गए। इतने में ही स्कूटी सवार युवक युवती कंटेनर के नीचे दब गए जिसके कारण वो गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को मिली तो उनमे कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। बताया जा रहा है कि हादसे को अंजाम देने वाला कंटेनर चालक मौके पर फरार हो गया था जिसकी तलाश जारी है।