उत्तर प्रदेशनवीनतमहादसा

Reel बना रहे युवक को गुस्साए हाथी ने पैरों तले रौंद कर मार डाला, चिल्लाती रह गई भीड़, देखें Viral Video

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में Reel बनाने के चक्कर में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। रील बनाने के लिए वह जंगली हाथी के नजदीक चला गया। इससे हाथी भड़क गया और उसे पैरों तले रौंद कर मौत के घाट उतार दिया। हाथी ने उसकी जान चंद सेकंड में ले ली। मौके पर मौजूद भीड़ चिल्लती रह गई। हाथी हाईडिल कॉलोनी में कई दिनों से उत्पात मचा रहा था। युवक की मौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना अफजलगढ़ क्षेत्र के हबीबवाला गांव की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व साहूवाला रेंज से निकला एक हाथी बुधवार दोपहर लगभग लगभग 35 किलोमीटर दूर धामपुर क्षेत्र के गांव हबीबवाला के खेतों में आ गया। सूचना मिलने पर धामपुर रेंजर गोविंद राम गंगवार, डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह आदि टीम के साथ पहुंचे। हाथी खेतों के पास घने पेड़ों व झाड़ियों में छिपा खड़ा रहा। इस दौरान गांव में हाथी आने की सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को हाथी के पास जाने से रोका, लेकिन धामपुर क्षेत्र के गांव बगदाद अंसार का एक 28 वर्षीय युवक मुरसलीन पुत्र खुर्शीद हाथी के पास चल दिया। इस बीच उसने हाथी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बढ़िया रील बनाने के प्रयास में वह हाथी के काफी पास पहुंच गया। तभी हाथी भड़क गया और उसकी ओर दौड़ पड़ा। हाथी ने मुरसलीन काे पहले ठोकर मारी और फिर पैरों से कुचल दिया। यह सब कुछ केवल दस से 15 सेकेंड के अंदर ही हो गया और वहां मौजूद लोग केवल चिल्लाते रह गए। मुरसलीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर डीएफओ अरुण कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी किशन अवतार व अन्य अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मुरसलीन फेरी लगाकर दुकानों पर अंडे बेचने का काम करता था। घटना स्थल से उसका गांव लगभग तीन-चार किलोमीटर दूर है। वह अपने गांव बगदाद अंसार से हाथी देखने के लिए हबीबवाला आया था।

Ad