उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

सितारगंज सिडकुल फैक्ट्री में कार्यरत युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी पर लगे आरोप

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज/उधमसिंह नगर। सिडकुल में काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक के भाई विजय ने अपने भाई की पत्नी पर मौत मामले के में गंभीर आरोप लगाते हुए सितारगंज कोतवाली में तहरी दी। मृतक के शव का खटीमा नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है।

Ad

मृतक देवानंद खटीमा के सीमांत गांव सिसैया का निवासी था। मृतक अपनी पत्नी के साथ सितारगंज सिडकुल इलाके में रहता था, जहां पर युवक देवानंद की संदिग्ध मौत उपरांत उसके परिजनों ने मृतक की पत्नी व मकान मालिक के खिलाफ जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

खटीमा के सिसैया गांव निवासी निवासी देवानंद सिडकुल सितारगंज की एक फैक्ट्री में काम करता था. वह पत्नी संग किराए के मकान में रहता था. जहां से प्राप्त सूचना पर जब परिजन उसके कमरे पर पहुंचे और दरवाजा खोला तो युवक बेहोशी की हालत में पाया गया. परिजन बेहोश युवक को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल सितारगंज ले गए. जहां हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

मामले में परिजनों ने सितारगंज थाने में तहरीर देकर देवानंद की पत्नी पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. इधर पोस्टमार्टम के बाद देवानंद के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं घटना में हुई मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर मनी पूनियानी उपजिला चिकित्सालय खटीमा ने बताया कि पीएम में कुछ भी स्पष्ट फिलहाल नहीं हो पाया है. बिसरा जांच के बाद ही मौत के असली कारण का पता लग सकेगा.

Ad Ad Ad