टनकपुर में विवाहिता से दुष्कर्म के आरोपी युवक पर मुकदमा
टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर शहरी क्षेत्र में एक विवाहिता से घिनौनी हरकत करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ टनकपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज
कर लिया है। टनकपुर क्षेत्र की एक महिला ने उसकी 32 वर्षीय विवाहिता बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। कहा था कि कुछ दिन पूर्व आरोपी युवक ने उसकी बेटी के गुप्तांग से छेड़छाड़ की थी। अधिक रक्तस्राव होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित महिला पांच बच्चों की मां बताई गई है। महिला अपने पति और बच्चों से अलग अपने मायके में रह रही है। पुलिस के मुताबिक महिला की शिकायत पर पुलिस ने 25 वर्ष के आरोपी युवक करन कश्यप निवासी टनकपुर के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच दरोगा हिमानी गहतोड़ी कर रही हैं।
