आप कार्यकर्ताओं ने टनकपुर में प्रदर्शन करने के बाद भाजपा कार्यालय के आगे घड़ा फोड़ा, जानें क्या है पूरा मामला


टनकपुर। आम आदमी पार्टी कुंभ के दौरान कोरोना घोटाले को लेकर मुखर है। इसी मामले को लेकर गुरुवार को टनकपुर में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और कुंभ कोरोना घोटाले की न्यायिक जांच कराए जाने और मुख्यमंत्री से इस्तीफा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही भाजपा कार्यालय के आगे घड़ा भी फोड़ा।
आप कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक से प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शनकारी अपने साथ एक घड़ा भी लेकर चल रहे थे। जिसे भाजपा का पाप का घड़ा नाम दिया गया था। प्रदर्शन करते हुए आप कार्यकर्ता राजाराम चौराहे से होते हुए भाजपा कार्यालय के आगे पहुंचे और नारेबाजी करते हुए घंड़े को फोड़ा। सभी प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। आप कार्यकर्ताओं ने सरकार पर पूरे मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग उठाई। साथ ही कहा कि मामले की जांच कमेटी किसी सीटिंग जज के नेतृत्व में गठित होनी चाहिए। कहा कि मुख्यमंत्री को खुद स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा देना चाहिए।


आरोप लगाया कि जिस फर्म को सरकार ने जांच के लिए अनुबंधित किया था, उसी से मिलकर नेताओं और अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा किया। जिसमें 700 लोगों के नाम पर एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया। हजारों मोबाइल नंबर जो रजिस्टर्ड थे वो गलत निकले। अलग अलग शहरों में रहने वालों का एक ही नंबर रजिस्टर्ड किया, जो सीधे तौर पर सरकार की लापरवाही उजागर करती है। यही नहीं फर्जी निगेटिव जांच रिपोर्ट के इस खेल में सरकार ने देश विदेश से आए लाखों यात्रियों का जीवन खतरे में डाल दिया और पूरे देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने की जमीन भी तैयार की। प्रदर्शन करने के बाद आप कार्यकर्ताओं एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर कोविड-19 में हुए घोटाले की जांच किए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में जिला कोर्डिनेटर दीपक भट्ट, संगठन मंत्री दिनेश रावत, कुसुमलता, नारायण सिंह गैड़ा, उस्मान, नरेश गुप्ता, राजाराम, भुवन, उजैर अंसारी, नाजरा, गीता, राधिका, शकुंतला, मीरा आदि शामिल रहे।
