जनपद चम्पावतटनकपुरराजनीति

आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा, राज्य आंदोलनकारियों के हितों की रक्षा को कानून बनाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर राज्य आंदोलनकारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग की है। जिला को​आर्डिनेटर दीपक चंद्र भट्ट के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य के निर्माण में राज्य आंदोलनकारियों का बलिदान व शहादत अविस्मरणीय है। आरोप लगाया है कि भाजपा ने राज्य आंदोलनकारियों के हितों पर लगातार चोट की है। कहा है कि राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में दिए जा रहे आरक्षण को जो मामला वर्ष 2011 से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में चल रहा था, भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता और लचर पैरवी के कारण उच्च न्यायालय ने मार्च 2018 में उस आरक्षण को निरस्त कर दिया। कहा है कि भाजपा सरकार को संसद में कानून बनाना था, लेकिन ऐसा किया नहीं। आरोप लगाया कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों के अधिकारों को कुचलना चाहती है। कहा है कि आज राज्य आंदोलनकारी दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। आंदोलनकारियों के लिए परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। ज्ञापन में राज्यपाल से राज्य आंदोलनकारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार को कानून बनाने का आदेश जारी करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला कोऑर्डिनेटर दीपक चन्द्र भट्ट, जिला उपाध्यक्ष उजैर अहमद अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता कुमारी संगीता शर्मा, जिला महामंत्री नारायण सिंह गैड़ा, जिला संगठन मंत्री दिनेश रावत, नरेश गुप्ता, उस्मान हुसैन, बसरूउद्दीन, जय विश्वकर्मा, दुर्गा देवी, पूजा देवी, अजरा खातून, मनीषा विश्वकर्मा, लक्ष्मी देवी आदि शामिल रहे।

Ad