टनकपुर : महाविद्यालय की मांगों को लेकर एबीपीपी ने सीएम को ज्ञापन भेजा
टनकपुर/चम्पावत। राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने कहा है कि महाविद्यालय में पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी है। इसके अलावा एनसीसी इकाई का गठन, छात्र संघ भवन का निर्माण, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, समर्थ पोर्टल बंद होने की समस्या समाप्त करने, खेल सामग्री की कमी दूर करने, विषयों की कमी दूर करने, एमएससी, एम.कॉम की कक्षाएं संचालित करने, खेल मैदान को सुव्यवस्थित किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, दिव्या, सनी यादव, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

इससे पहले सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी बृजवाल ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचकर प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी से भेंट कर महाविद्यालय की शैक्षणिक, भौतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी ने छात्र छात्राओं की समस्याओं का संज्ञान गंभीरता से लेने को कहा। बताया कि छात्र छात्राओं की उचित मांगों के समाधान को शासन स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, बृजेश जोशी, शशांक पांडे, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।
