जनपद चम्पावत

अभाविप चम्पावत नगर और कालेज कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् चम्पावत इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर और कालेज कार्यकारिणी का विस्तार कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। बैठक का आयोजन सह जिला संयोजक शंकर जोशी की अध्यक्षता और ललित नरियाल के संचालन में किया गया। जिसमें नगर कार्यकारिणी का विस्तार कर संजय कलखुड़िया को नगर उपाध्यक्ष, पवन पांडेय को नगर मंत्री, रविशंकर व प्रवेश सिंह को नगर सहमंत्री, दीपा जोशी को नगर छात्रा प्रमुख बनाया गया। साथ ही चन्द्रमणि जोशी व राहुल कुमार को सह कालेज छात्र प्रमुख, अभिषेक पचौली को कालेज मंत्री, संजय टम्टा, दीप प्रसाद, संदीप कुमार व अनिल कुमार को सह कालेज मंत्री, सागर मौनी को मीडिया प्रभारी, सूरज जोशी को कालेज सदस्यता प्रमुख बनाया गया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव पांडेय, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पारस महर, सह जिला संयोजक ललित देउपा, बब्बू जोशी, भानू तड़ागी, गौरव महराना, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad