जनपद चम्पावतशिक्षा

अभाविप ने मॉडर्न इंटर कॉलेज व विवेकानंद विद्या मंदिर के मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् चम्पावत इकाई के तत्वावधान में मॉडर्न इंटर कॉलेज और विवेकानन्द विद्या मंदिर जूप में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा के मेधावी बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मॉडर्न स्कूल में मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र बेरीनाग में बाल विकास परियोजना अधिकारी पद पर कार्यरत अजय पुनेठा रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह नियमित दिनचर्या बनाकर अपने जीवन में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। प्रधानाचार्य भुवन पुनेठा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में हाईस्कूल की मेधावी छात्रा मानसी चौधरी, सौम्या जोशी, काव्य तड़ागी, इंटर के मेधावी असरफ अंसारी, निकिता पचौली, ऋचा आर्या को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं विवेकानन्द विद्या मंदिर जूप में प्रधानाचार्य डॉ. मदन पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. अनुराग वर्मा व रितेश राय रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे अर्जित करने के लिए मेहनत करने का आह्वान किया। यहां हाईस्कूल के मेधावी रक्षित कलखुड़िया, रीतू गोस्वामी, किरन महर, सूरज जोशी, इंटरमीडिएट में गंगा बोहरा, रोहित जोशी, कविता चौड़ाकोटी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एबीवीपी के सह जिला संयोजक शंकर जोशी, ललित देउपा, कार्यक्रम संयोजक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय, दीपा जोशी, संजय कलखुडिया, ललित नरियाल, सूरज जोशी, मनीष कापड़ी, बब्लू जोशी, प्रवेश सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।