चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

लोहाघाट पीजी कॉलेज में विभिन्न मांगों को लेकर अभाविप का क्रमिक अनशन चौथे दिन भी रहा जारी

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हो रहे अभाविप के आंदोलन का भाजपा के कई नेताओं ने समर्थन किया है। पूर्व छात्रसंघ महासचिव और भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, श्याम ढेक सहित कई नेताओं ने मांगों को वाजिब ठहराया। छात्रों ने मोहित पाठक के जरिए उच्च शिक्षा सचिव को ज्ञापन भेजकर समस्या समाधान की मांग की है।

अभाविप से जुड़े छात्र नेता बीए और एमए में सीटें बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर 20 अगस्त से क्रमिक अनशन कर रहे हैं। आज 23 अगस्त को अभाविप के प्रांतीय सह मंत्री विवेक पुजारी, जिला संयोजक नीरज सक्टा और छात्रसंघ अध्यक्ष रितिक ढेक के नेतृत्व में छात्र धरने पर डटे रहे। छात्रों ने बीए में 500 और पीजी में 120 सीटें बढ़ाने, एमए में समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास और शिक्षा शास्त्र की कक्षाएं शुरू करने, प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाने, लाइब्रेरियन की नियुक्ति और महिला छात्रावास शुरू करने की मांग की। छात्रों ने बताया कि भूख हड़ताल की वजह से कई छात्रों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। आंदोलन में मनीष बिष्ट, साहिल अधिकारी, राहुल बिष्ट, करन देउपा, गौरव पांडेय, शुभम ढेक, राहुल गोस्वामी, मोहित अधिकारी, सागर ढेक, अभिषेक गहतोड़ी आदि शामिल रहे।

Ad